के.एल.राहुल का जीवन परिचय KL Rahul biography in hindi
के.एल. राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज़ के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान में सबसे मज़बूत कड़ी है , अपने दमदार प्रदर्शन के कारन ये क्रिकेट की तीनो विधाओं ( टेस्ट , वनडे और टी 20 ) में अपनी मौजूदगी को मज़बूती से प्रदर्शित करते है। इनकी खेली गयी कई शानदार पारियो ने भारतीय टीम को देश में ही नहीं विदेशी ज़मीन पर भी जीत दिलवाने में मदद की है, क्रिकेट का यह सितारा भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अपनी अलग ही छाप छोड़ रहा है। आइये जानते है राहुल की निजी और क्रिकेट संबधी जीवन के बारे में विस्तार से जीवनी के इस ब्लॉग में -
के. एल. राहुल (K.L Rahul)
के. एल. राहुल का व्यक्तिगत परिचय -
1. नाम - के. एल. राहुल
2. पूरा नाम - कन्नौर लोकेश राहुल
3. जन्म - 18 अप्रैल 1992
4. वर्तमान उम्र - 29 साल
5. जन्मस्थान - मैंगलोर (कर्नाटक)
6. वर्तमान गृहनगर - बैंगलोर (कर्नाटक)
7. लम्बाई - 180 से.मी या 5 फीट 11 इंच
8. शिक्षा - बीकॉम ग्रेजुएट
9. प्रारभिक स्कूल - NITK इंग्लिश मीडियम स्कूल सूरतकल मैंगलोर
10.कालेज - भगवान् महावीर जैन विश्वविद्यालय बैंगलोर
11. माता - राजेशवरी ( प्राध्यापक )
12. पिता - के एन लोकेश (पूर्व निर्देशक और प्रोफेसर -राष्ट्रीय प्रोघोगिकी संस्थान बैंगलूर कर्णाटक )
13. बहन - भावना
14. हॉबी - संगीत , टेनिस , टेटू गुदवाना
15. पसंदीदा भोजन - जापानी फ़ूड , सी फ़ूड , डोसा
16. पसंदीदा क्रिकेटर - राहुल द्रविड़ , विराट कोहली , ऐ बी डिविलियर्स
17 पसंदीदा बॉलर - डेल स्टेन
18. पसंदीदा अभिनेता - रणवीर कपूर
के. एल. राहुल की क्रिकेट संबंदित जानकारी -
1. इण्टरनॅशनल डेब्यू - 26 दिसम्बर 2014 बनाम आस्ट्रेलिया ( मेलबोर्न )
2. भूमिका - आक्रामक बल्लेबाज़ और विकेटकीपर
3. टेस्ट डेब्यू - 26 दिसम्बर 2014 बनाम आस्ट्रेलिया
4. वनडे डेब्यू - 11 जून 2016 बनाम जिम्बाम्बे
5. टी20 डेब्यू - 18 जून 2016 बनाम जिम्बाम्बे
6. IPL डेब्यू - 11 अप्रैल 2013 बनाम कोलकाता नाईट राइडर ( रॉयल चैलेंजर बंगलुर की तरफ से खेलते हुए )
7. स्टेट टीम - कर्नाटक
8. बेस्ट स्कोर - वनडे - 112 रन
टेस्ट - 199 रन
टी 20 - 110 रन
IPL - 100 रन
9. पसंदीदा शॉर्ट - कवर ड्राइव
10. जर्सी नंबर - 11
11. कोच - सोमशेखर शिरागुप्पी , सेमुअल जयराज, जी के अनिल कुमार , देवदास नायक
के. एल. राहुल के क्रिकेट करियर का सफर -
के.एल. राहुल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत महज़ 10 साल की उम्र से कर दी थी। शुरूआती समय में इनके खेल पर बारीक पकड़ को इनके कोच ने देख लिया था। शुरुआत इन्होने छोटे छोटे क्लब क्रिकेट से की। खेल के दौरान अपने साथी क्रिकेटर से उम्र में छोटे थे। इसके लिए कोच इन्हे विकेट के पास खड़े होने की सलाह देते थे। यह से इन्होने विकेट कीपिंग सीखी और विकेट के पीछे से खड़े होकर गेंदबाज़ो के हाथ के मूवमेंट को दूर से पकड़ने की कला सिख ली ,इसके आलावा बल्लेबाज के फ़ुटवर्क और खेलने की शैली को नज़दीक से देखकर ,इन सब का मिश्रण अपनी बल्लेबाज़ी में किया। परिणाम स्वरूप इनकी बल्लेबाज़ी में गजब की शैली और परफेक्ट क्रिकेटिंग शार्ट देखने को मिलते है।
* शुरुआती क्रिकेट मंगलुर में खेलते और सीखते हुए इन्होने कर्नाटक राज्य के लिए अंडर 13 , अंडर 15 जैसी प्रतिस्पर्धा में भाग लिया।
* राहुल 18 साल की उम्र में अपनी कालेज की पढाई पूरी करने के बाद बंगलुर आ गए और कॉलेज के साथ लगातार क्रिकेट खेलते रहे। और आगे इन्होने कर्नाटक राज्य के लिए अंडर 19 , अंडर 23 मैच खेले।
* राहुल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए इन्हे 2010 में भारतीय अंडर 19 क्रिकेट विश्वकप टीम में शामिल किया गया।
* साल 2010 में इन्हे फर्स्ट क्लास मैच खेलने के लिए चुना गया। जहा इन्होने कर्नाटक राज्य की और हैदराबाद के विरुद्ध डेब्यू रणजी मैच खेले।
* वर्ष 2013-14 के घरेलू सत्र के दौरान इन्होने पूरे मैच में कुल 1033 प्रथम श्रेणी रन बनाये। इनके इस खेल ने सिलेक्टरों का ध्यान आकर्षित किया।
* वर्ष 2014-15 की दिलीप ट्राफी में एक ही मैच में इन्होने पहली पारी में शानदार 185 रन और दूसरी पारी में 152 रन बनाये। इनके इस परफॉमेंस से इन्हे आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए चुन लिया गया।
* अपने तीसरे टेस्ट में इन्होने शतक जड़ते हुए 110 रन बनाये। इनके इस खेल से इन्हे भारतीय टीम में जगह मज़बूत करने में मदद मिली।
* इसके बाद राहुल रुके नहीं और अपने पहले वनडे मैच में ही शानदार शतक लगाते हुए पर्दापण किया। अपने पहले वनडे डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले ये पहले भारतीय खिलाड़ी बने।
* इसके बाद राहुल ने जल्दी ही वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 में भी शतक जड़ दिया ,तीनो फार्मेट में शतक लगाने वाले वे भारत के दूसरे बल्लेबाज़ बने।
राहुल का IPL करियर -
साल 2012 -13 में सैयद मुस्ताक अली ट्राफी में किये शानदार परफॉमेंस से ये IPL सिलेक्टर की नज़रो में आ गए। और इसके परिणाम स्वरूप साल 2013 में बंगलुर टीम ने इन्हे अपने विकेट कीपर बल्लेबाज़ के रूप में टीम में शामिल कर लिया।
* साल 2014 में टीम हैदराबाद ने इन्हे 1 करोड़ की बोली लगाकर ख़रीदा। लेकिन इस सत्र में इनका प्रदर्शन बहुत ही ख़राब रहा , जिस कारण टीम ने इन्हे रिटेन कर दिया।
* साल 2015 में इन्हे फिर टीम बेंगलोर ने ख़रीदा , टीम बंगलौर की तरफ से इन्होने 2017 तक मैच खेले।
* राहुल ने कंधे की चोट की वजह से 2017 का IPL नहीं खेला था।
* 2018 में टीम पंजाब ने इन्हे 11 करोड़ की महगी बोली लगाकर ख़रीदा। तब से लेकर अभी तक राहुल पंजाब से खेल रहे है , और अभी वो पंजाब टीम की कप्तानी भी कर रहे है।
के एल राहुल के विषय में कुछ रोचक जानकारी -
* बुध्दि कुंदरान के बाद भारतीय टीम के लिए खेलने वाले ये मंगलुर के दुसरे खिलाड़ी है।
* ये कर्नाटक के पहले बल्लेबाज़ है जिसने उतर प्रदेश के खिलाफ तिहरा शतक लगाया है।
* शरुआत में ये रूड़ीवादी बल्लेबाज़ी करते थे। और पिच पर लम्बा समय लेते थे , लेकिन IPL -9 के बाद इन्होने अपनी शैली बदली और आक्रामक शैली से खेलना शुरू किया।
* ये राहुल दर्विड को अपने आदर्श मानते है और उनसे बहुत प्रेरित होते है
* बंगलौर में रहते हुए इन्होने कर्णाटक राज्य क्रिकेट अकेडमी से क्रिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
* इनके पिता ने इनसे कह रखा था की ये पढाई पर बराबर ध्यान देंगे , तभी क्रिकेट खेलने देंगे , इस प्रकार राहुल ने अपनी पढाई पर पूरा ध्यान दिया और हाई स्कूल में इन्होने 90 % अंक हासिल किये थे।
* इन्होने शुरुआत में बंगलौर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब और मंगलोर क्रिकेट क्लब के लिए मैच खेले।
* अपने पर्दापण मैच में इन्होने रोहित शर्मा की जगह ली थी , और भारतीय टीम की केप महेंदर सींग धोनी ने पहनाई थी।
* क्रिकेट की सबसे कम पारियो में शतक लगाने वाले ये पहले बल्लेबाज़ है जिसने मात्र 20 पारियो में शतक लगा दिए।
* आईपीएल में सबसे तेज़ अर्ध शतक इनके नाम है इन्होने मात्र 14 गेंदों में यह कारनामा कर सुनील नारायण का रिकॉर्ड तोडा था।
* ये सुरेश रैना के बाद दूसरे भारतीय है जिसने क्रिकेट के तीनो प्रारूप में शतक लगाया है।
* इन्हे इनके साथीगण क्लासी प्लेयर के नाम से पुकारते है।
* राहुल के पिता भी कालेज लेवल पर शानदार क्रिकेटर रहे है , राहुल को इस खेल में बढ़ने के लिए उनके पिता ने ही प्रोत्साहित किया था।
* राहुल क्रिकेट के साथ शानदार तरीके से फूटबाल , बास्केटबाल, वालीबाल और तैराकी जैसे खेल खेलते है।
* प्रसिद्ध एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी इनकी वर्तमान में गर्लफ्रेंड है।
राहुल के नाम की रोचक कहानी -
बता दे की इनके पिता जी ने गलती से इनका नाम राहुल रख दिया था। दरअसल राहुल के पिता सुनील गावस्कर जी के बहुत बड़े फेन थे और वो अपने बेटे का नाम सुनील गावस्कर के बेटे के नाम की तरह रखने वाले थे। सुनील गावस्कर के बेटे का नाम रोहन है लेकिन राहुल के पिताजी को नाम रखते समय कुछ ग़लतफ़हमी हो गयी और उन्होंने गलती से उनका नाम राहुल रख दिया। और जब तक इनके पिता को गावस्कर जी के बेटे का असली नाम पता चला तब तक राहुल का बर्थ सर्टीफिकिट बन चूका था
के. एल. राहुल के विवाद -
वैसे तो राहुल मैदान में शांत और कम बोलने वाले खिलाडी है और अपने बल्ले से ज्यादा बोलते हुए ही दिखाई देते है लेकिन एक बार वे बड़े विवाद में फस चुके है आइये जानते है उनके इस विवाद के बारे में विस्तार से -
2019 में मशहूर प्रोडूसर और डायरेक्टर करण जौहर के टॉक शो काफी विथ करण में इन्हे और हार्दिक पांड्या को बतौर अतिथि बुलाया गया था जहा इन्होने सेक्सित टिप्पणी की थी , यह पर दोनों क्रिकेटर ने अपने क्रश और रिश्तो के बारे अभद्र टिप्पणी की थी। इनकी इस हरकत से देश भर में इन दोनों क्रिकेटर का देश भर में विरोध हुआ था
* BCCI ने दोनों क्रिकेटर को कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया था , और आक्रामक कार्यवाही करते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दिवसीय दौरे से वापिस बुला लिया गया था भारतीय क्रिकेट के 80 साल के इतिहास में खिलाडी को बीच दौरे से बाहर निकालकर , वापिस अपने देश बुलाना और निलंबित करने की दूसरी घटना थी।
* इस विवाद के बाद BCCI लोकपाल डी के जैन ने जुर्माना लगाते हुए इन दोनों खिलाड़ियों को अर्द्धसैनिक बलों के शहीद हुए जवानो की 10 विधवा पत्नियो को 1-1 लाख रूपए का दान करने को कहा था। इसके अलावा नेत्रहीनो के क्रिकेट को बढ़ावा देने वाले फण्ड में 10-10 लाख रूपए भुगतान करने का आदेश दिया था।
राहुल को मिले प्रमुख पुरुस्कार -
1. 2018 में विज़डन इंडिया अल्मनेक के छटवे संस्करण में क्रिकटर ऑफ़ द ईयर से सम्मानित।
2. 2020 भारत - न्यूज़ीलेंड सीरीज़ में मेन ऑफ़ द मैच से सम्मानित।
कुल सम्पति - अब तक कुल 64 करोड़ की इनकी सम्पति है ,
* BCCI से वार्षिक अनुबंद से इन्हे 3.5 करोड़ रूपए मिलते है।
* आईपीएल से इन्हे 11 करोड़ वार्षिक मिलते है
* इसके अलावा विज्ञापन से इनकी कमाई होती है जो की ज्ञात नहीं है।
प्रमुख ब्रांड राहुल जिनके एम्बेसेडर है - PUMA , CUREFIT , RBI , FANTESY 11
इनके सोशल मिडिया फॉलोवर - 1. TWEETER - 5.5 MIL.
2. INSAGRAM- 10 MIL.
के. एल. राहुल से जुड़े कुछ प्रश्न और उत्तर -
1. के. एल राहुल की वर्तमान उम्र कितनी है
उत्तर - 29 वर्ष
2. के. एल राहुल की हाइट कितनी है
उत्तर - 180 से मी या 5 फ़ीट 11 इंच
3. के. एल राहुल का जर्सी नंबर क्या है।
उतर - 11 नंबर
4. के. एल राहुल राहुल का वर्तमान घर कहा है।
उत्तर - बंगलुरु में
5. के. एल राहुल की पत्नी कौन है
उत्तर - इन्होने शादी नहीं की
6. के. एल राहुल की गर्लफ्रेंड कौन है।
उत्तर - आथिया शेट्टी
Comments
Post a Comment