झूलन गोस्वामी का जीवन परिचय ( उपनाम , जन्म तारीख , क्रिकेट करियर , जिंदगी के उतार चढाव , अवार्ड , रिकार्ड,परिवार आदि ) Jhulan Goswami's biography (surname, date of birth, cricket career, ups and downs of life, awards, records, family etc.) झूलन गोस्वामी जो वर्तमान में भारत में किसी पहचान की मोहताज़ नहीं है। एक सफल भारतीय महिला क्रिकेटर है झूलन वर्तमान समय में भारत की उन सभी लड़कियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है जो की क्रिकेट में अपना करियर बनाने का सोच रही है। झूलन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान भी रही है। वर्तमान में इनके जीवन की कहानी को बताने के लिए फिल्म भी रिलीज़ होने को है। तो आइये जीवनी के इस ब्लॉग को आगे बढ़ाते हुए बात करते है झूलन गोस्वामी की जीवन के विषय में - झूलन गोस्वामी ( JHULAN GOSWAMI ) झूलन गोस्वामी की व्यक्तिगत जानकारिया। PERSONAL DETAILS OF JHULAN GOSWAMI - पूरा नाम - झूलन निशित गोस्वामी उपनाम - चाकदा / नादिया एक्सप्रेस पेशा - क्रिकेटर जन्म - 25 नवम्बर 198...
Comments
Post a Comment