हरभजन सिंग की जीवनी HARBHAJAN SING BIOGRAPHY in hindi
हाल ही में भारतीय क्रिकेट के एक और महानतम खिलाडी ने अपने सन्यास की घोषणा कर दी है और ये खिलाडी है आफ स्पिनर हरभजन सिंग, आइये जानते है हरभजन सिंग के जीवन की सारी बाते उनकी जीवनी के रूप में इस ब्लॉग में -
भारत में शायद ही कोई ऐसा खेल प्रसंशक होगा जिसने हरभजन सिंग का नाम ना सुना हो ,मैदान में खेलते हुए पतला सा सरदार जो अपने मजाकिया मूड से ग्राउंड के अंदर ही नहीं , बल्कि ड्रेसिंग रूम में भी टीम का माहौल हल्का रखता था और छोटी-छोटी मस्ती से दर्शको को आनंदित करता था अब मैदान में फिर कभी खेलते हुए नही दिखेगा। पर क्रिकेट में किए उनके शानदार काम से हरभजन जाने जाते रहेंगे।
हरभजन सिंग
हरभजन सिंग की व्यक्तिगत जानकारी -
1. पूरा नाम - हरभजन सिंग प्लाहा
2. उपनाम - भज्जी , टर्मिनेटर
3. जन्म - 3 जुलाई 1980
4. पंथ - सिख
5. जन्मस्थान - जालंधर (पंजाब)
6. वर्तमान पता - मुंबई
7. शिक्षा - हायर सेकेंडरी
8. स्कूल - 1. जय हिन्द मॉडल स्कूल
2. गवर्मेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल
3. पार्वती जैन हाई स्कूल
9.कॉलेज - नहीं गए।
10. ऊंचाई - 180 से. मी / 1.80 मीटर / 5 फ़ीट 11 इंच
11. वैवाहिक स्तिथी - विवाहित
12. पसंदीदा क्रिकेटर - सचिन तेंदुलकर
13. पसंदीदा एक्ट्रेस - प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ
14. हॉबी - क्रिकेट और म्यूजिक
15. पसंदीदा खाना - नॉनवेज
16. नेट वर्थ- 65 करोड़ लगभग
हरभजन सिंग की पारिवारिक जानकारी -
1. पिता - सरदार सरदेव सिंह प्लाहा ( बिज़नेसमेन )
2. माता - अवतार कौर ( ग्रहणी )
3. भाई - नहीं है
4. बहन - कुल 5 (4 बड़ी,1 छोटी )
5. पत्नी - गीता बसरा (एक्ट्रेस)
6. शादी दिनांक - 29 अक्टूबर 2015
7. बच्चे - कुल 2 -एक बेटी - हिनाया हीर प्लाहा -उम्र 5 साल (27-07-16)
एक बेटी - जोबन वीर सिंह प्लाहा - उम्र 5 माह (10-07-21)
हरभजन की क्रिकेट सबंदित जानकारी -
1. भारतीय टीम में भूमिका - प्रमुख गेंदबाजी आलराउंडर
2. क्रिकेट मैच के प्रकार - टेस्ट , वनडे, टी 20
3. प्रमुख कोच - चरणजीत सींग भुल्लर , देविंदर अरोड़ा
4. बल्लेबाजी शैली - दाए हाथ से बल्लेबाजी
5. गेंदबाजी शैली - राइट आर्म ऑफ़ ब्रेक
6. फेवरेट विपक्षी टीम - आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान
7. फेवरेट बॉलिंग टाइप - दूसरा
8. क्रिकेट में की शुरूआती सफर -
इन्होने पंजाब में रहते हुए अपनी शुरूआती क्रिकेट को सीखना जारी रखा , हरभजन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बल्लेबाज की थी , लेकिन जब कोच ने इन्हे नेट में बॉलिंग प्रैक्टिस करते हुए देखा , तो उन्होंने हरभजन को बॉलिंग में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। और इस तरह हरभजन देखते ही देखते पंजाब क्रिकेट के बॉलिंग स्टार बन गए।
इनके प्रभाव और शानदार बॉलिंग की बदौलत इन्हे मात्र 15 साल 4 माह की उम्र में पंजाब अंडर - 16 में खेलने का मौका मिला,जहा इन्होने शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन किया ,इनके इस प्रदर्शन को देख इन्हे नार्थ जोन अंडर 16 में शामिल किया ,जहा इन्होने अपने प्रदर्शन से सिलेक्टर के बीच अपनी अलग ही पहचान बना ली।
इसके बाद हरभजन पंजाब के जाने माने नाम हो गए और मात्र 15 साल 9 माह की उम्र में इन्हे भारत की और से अंडर 19 टीम में शामिल किया गया। जहा इनका डेब्यू मैच साउथ अफ्रीका के साथ हुआ।
इसके बाद हरभजन भारतीय फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रवेश किये और वर्ष 1997-1998 ने रणजी मैच खेलना शुरू कर दिया।
9. भारतीय टीम में हरभजन का प्रवेश -
साल 1998 में भारत में चल रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ में अनिल कुंबले के चोटिल हो जाने और मैच न खेल पाने की दशा में भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने इन्हे भारतीय टीम में शामिल किया जहा पर इन्होने पूरी सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली।
10. हरभजन के कुछ विशेष रिकॉर्ड -
💥 पूरे विश्व में ऑफ SPIN गेंदबाजी से सबसे जयादा विकेट लेने वाले 3 रे गेंदबाज, एवं पहले भारतीय व्यक्ति।
💥रिंकी पोंटिंग को सर्वाधिक 10 बार आउट करने वाले गेंदबाज !
💥 पहले भारतीय जिसने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ली।
💥 5 बार में मैन ऑफ़ द मैच और 1 बार मैन ऑफ सीरीज़ जीता।
💥 टी 20 क्रिकेट में 2 मैडिन ओवर डालने वाले पहले भारतीय गेंदबाज।
💥 किसी एक कैलेंडर वर्ष में क्रिकेट के तीनो प्रारूपों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज।
💥 अनिल कुंबले के बाद क्रिकेट के तीनो प्रारूप में सर्वाधिक 41671 गेंदे फेकने का रिकॉर्ड।
💥 इरफ़ान पठान के बाद दुसरे सबसे युवा गेंदबाज जिसने 5 विकेट लिए।
💥 क्रिकेट के तीनो प्रारूप में कुल 711 विकेट।
💥 अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन के बाद तीसरे सबसे सफल भारतीय स्पिनर।
हरभजन के क्रिकेट सम्बंदित प्रमुख जानकारी -
टेस्ट क्रिकेट करियर
पर्दापण - 25 मार्च 1998 बनाम आस्ट्रेलिया
अंतिम टेस्ट - 10 जून 2015 बनाम बांग्लादेश
कूल खेले टेस्ट - 103
कुल विकेट - 417 (तीसरे सर्वादिक)
कुल रन - 2224
100/50 - 2/9
उच्च स्कोर - 115 रन
श्रेष्ठ गेंदबाजी - 8/84
5 विकेट - 25 बार
10 विकेट - 05 बार
वन डे क्रिकेट
पर्दापण - 17 अप्रैल 1998 बनाम न्यूज़ीलेंड
अंतिम मैच - 25 अक्टूबर 2015 बनाम दक्षिण अफ्रीका
कुल मैच - 236
कुल रन - 1237
कुल विकेट - 269
शर्ट नम्बर - 03
बेस्ट - 5 / 31
5 विकेट - 3 बार
10 विकेट - 00 बार
टी 20 क्रिकेट
पर्दापण - 01 दिसम्बर 2006 बनाम दक्षिण अफ्रीका
अंतिम मैच - 4 मार्च 2016 बनाम UAE
टी शर्त नंबर - 03
💥 इसके अलावा हरभजन आईपीएल मैच में भी खेले है ये वर्ष 2008 से 2017 तक मुंबई इंडियंस , 2018 से 2020 तक चेन्नई और 2021 में कोलकाता की टीम से खेले है।
हरभजन के बारे में कुछ खास जानकारियाँ -
💕 इन्होने एक बार टेस्ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ अवार्ड भी अपने नाम किया है।
💕 वर्ष 2003 में अर्जुन अवार्ड और इसके बाद वर्ष 2009 पद्म श्री जैसे बड़े राष्ट्रीय अवार्ड से इन्हे नवाजा गया है।
💕 ये पंजाब रणजी टीम के कप्तान भी रहे है।
💕 वर्ष 2005 में इन्होने इंग्लैंड काउंटी से मैच भी खेले है।
💕 वर्ष 2001 में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध शानदार क्रिकेट खेलने के कारण पंजाब सरकार ने इन्हे राज्य में पुलिस विभाग में उप पुलिस निरीक्षक का पद देकर सम्मानित किया था।
💕 इन्होन खुद के लिए 2009 में लन्दन से एस यु वी हैमर एच 2 गाड़ी इंपोर्ट करवाई थी।
💕 ये रिबॉक , पेप्सिको , हम्बोल्ट , आई कोर , GTM , MEP , ROYAL STAG ब्रांड के ब्रांड एम्बेसेडर रह चुके है।
💕 हरभजन एक्सलेटर का उपयोग करने से डरते है ये बात उन्होंने एक रियलिटी शो को दिए इंटरव्यू में कही थी।
हरभजन से सबंदित विवाद -
यु तो हरभजन हमेसा मस्ती करने और मजाकिया मूड वाले क्रिकेटर में शामिल रहे है लेकिन इनका नाम विवादों से भी जुड़ा रहा है जानते है इनके कुछ विवादों के बारे में ,
💕 आस्ट्रेलिया टूर में क्रिकेटर एंड्रू सायमंड्स दवारा इन पर मंकी और नस्ल भेदी जैसी टिप्पणी करने से विवाद बहुत बढ़ गया था।
💕 2008 में हुए आईपीएल के दौरान इन्होने क्रिकेटर श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था , उस दौरान यह विवाद काफी सुर्खी बटोरा था।
💕 रॉयल टैग विस्की के ऐड और प्रमोशन करने के कारण अमृतसर के सिख समुदाय दवारा इनका खूब विरोध किया गया था और इनके पुतले जलाये गए थे.
अभिनय में हरभजन के जलवे -
क्रिकेट का अलावा हरभजन ने अभिनय में भी अपने हाथ आजमाया है और अक्सर समय समय पर कुछ बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मो में इन्होने अभिनय किया है।
💕 वर्ष 2013 में इन्होने पंजाबी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी BM MEDIA PRODUCTION की शुरुआत की।
💕 प्रमुख फिल्म जिसमे इन्होने काम किया - 1. मुझसे शादी करोगी -2004
2. भाजी इन प्रॉब्लम - 2013
3. सेकंड हैंड हस्बेंड - 2015
4. डी की लूना - 2021
5. फ्रेंडशिप ( मेकेनिकल इंजिनियर स्टूडेंट ) - 2021 -इसमें इन्होने मुख्य भूमिका की थी।
💕 इसके आलावा इन्होने एक वेब सीरीज में भी काम किया है जो की 2020 में आयी तिरुवल्लुर वेब सीरीज थी।
हरभजन का संन्यास
वैसे तो हर खिलाड़ी चाहता है की उसे मैदान से खुशी खुशी विदा किया जाये पर , शायद हरभजन के साथ ऐसा नहीं हो सका ,इसका जिक्र उन्होंने अपने सन्यास की घोषणा करते हुए भी किया था। हरभजन ने ट्विटर और विडिओ सन्देश के माध्यम से अपने सन्यास की घोषणा की -
सन्यास को लेकर हरभजन का ट्वीट सन्देश -
'' सभी अच्छी चीजे शायद एक न एक दिन ख़त्म होती ही है , मेरे साथ भी अब ऐसा ही होने जा रहा है जिस खेल और जिस मैदान ने मुझे मेरी जिंदगी में सब कुछ दिया है , अब मुझे उस से हमेशा के लिए दूर होने जा रहा हु। जी हां अब में अपने करियर के संन्यास की घोषणा करता हु। मै उन सभी लोगो का दिल से आभार और धन्यवाद प्रकट करता हु जिन्होंने मेरी इन 23 साल के करियर को खूबसूरत और यादगार बनाया। ''
संन्यास को लेकर हरभजन का वीडियो सन्देश -
'' जीवन में एक समय ऐसा भी आता है जब आपको कुछ कड़े फैसले लेना होता है पिछले कुछ समय से मै अपने सन्यास की घोषणा करना चाह रहा था ,लेकिन इसके लिए सही समय का इन्तजार कर रहा था आज वह समय आ गया है मै क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास ले रहा हु , वैसे तो मानसिक तौर पर मै पहले ही रिटायर हो चूका था लेकिन मै बता नहीं पाया , क्युकी पिछले कुछ समय से मै नियमित क्रिकेट नहीं खेल पा रहा हु लेकिन क्युकी अभी मे कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ जुड़ा हुआ था और अपना कमिटमेंट किया था कि 2021 में मै उनके साथ रहूँगा। इसलिए भी घोषणा में देरी हुई ,मेने पूरे दिल से क्रिकेट की सेवा की है प्रायः सभी क्रिकेटर की तरह में भी चाहता था की अंतिम समय तक भारतीय टीम के साथ रहु पर ऐसा नहीं हो सका। किस्मत को कुछ और मंजूर था मुझे खुसी है की मेने अपने खेल में 100 % दिया जिस से मेरी टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकी। मै अपने इस सफर के लिए अपने माता - पिता , अपने गुरु और सभी चाहने वालो का दिल से शुक्रिया अदा करता हु। धन्यवाद। ''
दोस्तों यह थी हरभजन सिंग की जीवन कथा,उम्मीद करते है आपको जरूर पसंद आयी होगी। ब्लॉग पेज में आने के लिए आपका धन्यवाद।
Comments
Post a Comment