आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस के नाम से जाना जाता है। साथ ही वर्तमान में बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता है। ये हमेशा अपने अलग तरीके की कार्यशैली और कैरेक्टर को लेकर इनकी खास तरह की तैयारी के लिए जाने जाते है। बॉलीवुड का यह एक मात्र सितारा है जो एक अलग ही जोनर की फिल्म करने में यकीन करता है और लगातार सुपरहिट फिल्म देता है आइये जीवनी के इस ब्लॉग में विस्तार से जानते है आमिर खान के अब तक के जीवन से जुडी कुछ ख़ास बाते -
आमिर खान (AAMIR KHAN)
आमिर खान का व्यक्तिगत परिचय। PERSONAL DETAILS OF AAMIR KHAN ---
1. पूरा नाम - मोहमद आमिर हुसैन खान
2. उपनाम - मिस्टर परफेक्टनिष्ठ
3. व्यवसाय - अभिनेता , फिल्म निर्माता
4. धर्म - इस्लाम
5. जाति - सुन्नी पठान
6. जन्मतिथि - 14 मार्च 1965
7. वर्तमान उम्र - 56 वर्ष
8. जन्मस्थान - मुंबई (महाराष्ट्र)
9. वर्तमान गृहनगर - मुंबई
10. शारीरिक कद - 5 फ़ीट 6 इंच / 168 से.मी
11. शैक्षिणिक योग्यता - बारहवीं पास
12. स्कूल - 1. प्राथमिक स्कूल - जेबी पेटिट स्कूल , मुंबई
2. माध्यमिक स्कूल - सेंट एनी हाई स्कूल माहिम , मुंबई
3. हाई स्कूल - बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल , मुंबई
4. हायर सेकेंडरी - नारसी मोंजी स्कूल , मुंबई
13. कॉलेज - नहीं गए।
14. हॉबी - पुराने गीत सुनना , फिल्मे देखना , टेनिस खेलना , चेस खेलना।
15. वर्तमान पता - हिल व्यू अपार्टमेंट बांद्रा मुंबई
आमिर खान की पारिवारिक जानकारी। FAMILY DETAILS OF AAMIR KHAN -
आमिर खान ने अपने जीवन में कुल 2 शादिया की है जिनसे उन्हें कुल 3 बच्चे है वर्तमान में आमिर सिंगल है और हाल ही में इन्होने अपनी दूसरी पत्नी से भी तलाक ले लिए है , इसके अलावा इनके परिवार में इनके माता पिता और एक भाई और दो बहने है।
1. पहली पत्नी - रीना दत्ता - 1986 से 2002
2. दूसरी पत्नी - किरण राव - 2005 से 2021
3. बच्चे - कुल 3 = बेटी - ईरा खान ( रीना दत्ता से )
बेटा - जुनैद खान ( रीना दत्ता से )
बेटा - आज़ाद राव खान (किरण राव से )
4. पिता - ताहिर हुसेन
5. माता - जीनत हुसैन
6. भाई - फैसल खान
7. बड़ी बहन - फरहत खान
8. छोटी बहन - निखत खान
* आमिर के पिता फिल्मो का प्रोडक्शन का कार्य किया करते थे। लेकिन इनके द्वारा बनायीं गयी ज्यादा फिल्मे फ्लॉप ही रही जिस से इनके घर की आर्थिक स्तिथि कमज़ोर हो गयी थी। इस लिए शुरू के दिनों में आमिर को कुछ ज्यादा संघर्ष करना पड़ा।
* आमिर अपनी फैमिली में भाई बहनो में सबसे बड़े है।
आमिर खान की पसंदीदा चीज़े । Favorite things of Aamir Khan ---
1. खाना - दाल चावल , भारतीय और मुगलई व्यंजन।
2. अभिनेता - दिलीप कुमार , अमिताभ बच्चन , डेनियल डे लुइस , गोविंदा
3. अभिनेत्री - वहीदा रहमान , गीता बाली , मधुबाला , श्रीदेवी
4. फिल्म - प्यासा
5. क्रिकेटर - सौरभ गांगुली
6. खेल - टेनिस , क्रिकेट , चैस
7. पर्यटन स्थल - महाबलेश्वर , पंचगनी
आमिर खान का अभिनय में अब तक का करियर । Aamir Khan's career in acting so far.
वैसे तो आमिर खान खुद फिल्मो से जुडी फैमिली से तालुक्क रखते है लेकिन बॉलीवुड में इनका सफर इतना आसान नहीं रहा है। शुरूआती समय में इन्हे बेहद असफलता का सामना करना पड़ा था। लेकिन उन असफलता से इन्होने कुछ ऐसा सीखा की ये बॉलीवुड में एक अलग ही मुकाम में पहुंच गए। और बॉलीवुड में अपनी ऐसी छबि बनायीं की जिसे भुला पाना बहुत मुश्किल होगा।
* आमिर ने बचपन में ही बॉलीवुड में कदम रख दिया था इन्होने मात्र 8 वर्ष में अपनी पहली फिल्म कर ली थी। सन 1976 में आयी फिल्म यादो के बारात में इन्होने बतौर बाल कलाकार के रूप में काम किया यह बॉलिवुड की पहली मसाला फिल्म भी थी।
* इसके कुछ समय बाद इन्होने 16 वर्ष की उम्र में अपने दोस्त के साथ मिलकर एक फिल्म के लिए बतौर सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था।
* आमिर ने वर्ष 1984 में आयी फिल्म होली से मुख्य किरदार के रूप में काम किया था , लेकिन इस फिल्म ने कुछ खास असर नहीं दिखा पायी , और असफल फिल्म रही , लेकिन आमिर के अभिनय को सभी ने सराहा। इस फिल्म ने फ़िल्मी दुनिया के लिए उनके रास्ते साफ़ कर दिये।
* आमिर को पहली सफलता फिल्म क़यामत से क़यामत में मिली। इसमें जूही चावला इनके विपरीत थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में हिट रही और इसने रातो रात आमिर को स्टार बना दिया।
* अपनी पहली सफलता ने इनके जीवन में गलत फैसले लेने वाली साबित हुई , और इन्होने जल्दी जल्दी में बहुत सारी फिल्मे साइन कर ली। जिस असर ये हुआ की इनकी एक के बाद एक लगातार 6 फिल्मे फ्लॉप हो गयी।
* अपनी असफलता से आमिर निराश तो हुए लेकिन इसने आमिर के सोच को बदल दिया था। इसके बाद आमिर ने सोच समझ के फिल्मो का चुनाव करना शुरू किया।
* वर्ष 1990 में आयी फिल्म दिल ने आमिर की किस्मत को चमका दिया। और ये फिल्म हिट साबित हुई ,इसमें इनके विपरीत में माधुरी दीक्षित अभिनेत्री थी। इस फिल्म के गाने भी हिट साबित हुए।
* इसके बाद आमिर समय लेकर और चुन चुन कर फिल्म करना शुरू किये। जिसका इन्हे फायदा हुआ।
* इसके बाद आमिर ने लगातार हिट फिल्मे जैसे '' जो जीता वही सिकंदर (1992)'' , ''हम है राही प्यार के (1993 )'', ''अंदाज़ अपना अपना (1994)'', ''रंगीला (1995)'', ''राजा हिंदुस्तानी (1996)'', ''इश्क (1997)'', ''गुलाम (1998)'' , ''अर्थ (1998), ''सरफरोश (1999)'' जैसी फिल्मे करी।
* इसके बाद वर्ष 2001 में इनकी फिल्म लगान आयी। इस फिल्म ने आमिर को अलग ही स्तर पर लाने का काम किया। ये सुपरहिट फिल्म ही रही इस फिल्म की तारीफ उन लोगो ने भी की जो आमिर की बुराई करते थे। इस फिल्म ने नेशनल के साथ कई इंटरनेशनल अवार्ड भी जीते। इस फिल्म को 74 वे अकादमी पुरुस्कार में बेस्ट फ़ॉरेन लेंग्वेज फिल्म के लिए नॉमिनेशन प्राप्त हुआ। जो कि पूरे भारतवर्ष के लिए गौरव करने वाली बात है।
* इसके बाद 2001 में ही इनकी अगली फिल्म '' दिल चाहता है '' रीलिज हुई। ये फिल्म भी बहुत हिट रही।
* इसके बाद आमिर खान अपने पारिवारिक और फ़िल्मी कारणों से लगभग 4 सालो के लिए फिल्म जगत से दूर हो गए और लगभग फ़िल्मी दुनिया से अलग ही रहे। इसी बीच अपनी पहली पत्नी से इन्होने तलाक भी ले लिया।
* फ़िल्मी दुनिया से दूर रहकर आमिर अपने व्यक्तित्व पर खूब ध्यान दिए और इस के बाद आश्चयजनक रूप से फिर फ़िल्मी दुनिया में प्रवेश किया। और साल 2005 में फिल्म मगल पांडे से शानदार वापसी की। ये फिल्म भी हिट रही और आमिर को लोगो ने मंगल पांडे के रूप में अलग ही किरदार में देखा।
* इसके बाद आमिर ने ''रंग दे बसंती (2006)'', ''फ़ना (2007)'', ,तारे जमीं पर (2007), गजनी (2008) जैसी सुपरहिट फिल्मे दी।
* लेकिन इसके बाद वर्ष 2009 में रिलीज़ हुई फिल्म थ्री इडियट्स फिल्मी इतिहास के लिए अब तक की सबसे शानदार फिल्म साबित हुई। इस फिल्म ने ढेर सारे अवार्ड जीते। लेकिन जो खास बात इस फिल्म की थी वो है इसकी शानदार स्टोरी लाइन और समाज दिया सही सन्देश। ये फिल्म को करके आमिर ने बॉलिवुड में वो मुकाम हासिल कर लिए जो बॉलीवुड के इतिहास में शायद ही कोई अभिनेता कर पाए।
ये इतनी सफल मूवी थी की इसने 6 फिल्म फेयर आवार्ड , 10 स्टार स्क्रीन , 8 IIFA और 3 राष्ट्रीय पुरुस्कार के साथ ढेर सारे विदेशी अवार्ड भी प्राप्त किये।
* इसके बाद इनकी अगली सफल फिल्म 2013 में आयी धूम 3 थी जिसमे आमिर ने पहली बार नकारात्मक और जुड़वाँ का किरदार निभाया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करोडो की कमाई की।
* वर्ष 2014 में इनकी अगली हिट फिल्म पी के रही जिसमे इन्होने दूसरे ग्रह से आये वयक्ति का किरदार निभाया।
* वर्ष 2016 में इन्होने दंगल फिल्म की , जो की रेसलर महावीर फोगाट के जीवन पर आधारित फिल्म थी इस फिल्म के लिए इनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन सभी के लिए आश्चर्य से भरा था।
* इसके बाद इनकी अगली फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान आयी जो की कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पायी और बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप साबित हुई। ये लम्बे समय बाद इनकी असफल फिल्म थी।
* आमिर खान ने बड़े परदे के साथ छोटे परदे पर भी काम किया है। साल 2012 में ये सत्यमेव जयते नामक टीवी शो लेकर दर्शको के सामने आये। ये समाज सुधार को लेकर जागरूक करने वाला शो था। आमिर ने इसके कुल 3 सीज़न में काम किया।
आमिर खान की कुछ रोचक बाते। SOME INTERESTING FACT ABOUT AAMIR KHAN --
* आमिर खान ने 12 कक्षा के बाद पढाई नहीं की है इसका मूल कारण फिल्मो को लेकर उनकी दीवानगी थी। उनके माता - पिता ने उन्हें खूब समझाया पर आमिर नहीं माने।
* अपने फिल्म करियर की तैयारी के लिए आमिर अपने माँ पापा से लड़ते हुए थियेटर की तैयारी करने लगे थे। एक्टिंग की बारीकी को सिखने इन्होने अवतार नामक थियेटर में कुछ समय तक काम किया।
* वर्ष 2012 में आमिर खान को भारतीय संसद में संसदीय पैनल को सम्बोदित करने के लिए बुलाया गया था जहा पर उन्होंने दवा बाजार में FDI से पड़ने वाले फायदों और नुकसान को लेकर चर्चा की थी।
* आमिर खान अपने जीवन के 50 वर्ष तक मासांहारी भोजन करते रहे है लेकिन 50 वे जन्मदिन के बाद उन्होंने मांसाहार का त्याग करके शाकाहार को चुना।
* मगल पाण्डे फिल्म के लिए आमिर ने 1 साल तक सिर्फ अपने बाल बढ़ाये थे। उसके बाद फिल्म की शूटिंग शुरू की थी।
* लगान फिल्म में किरदार की वास्तविकता को दिखाने इन्होने सच में अपने कानो में छेद करवाया था।
* राजा हिन्दुस्तानी और थ्री इडियट मूवी में शराबी किरदार करने के लिए इन्होने सच में शराब पी थी। जिस से परदे पर किरदार की वास्तविकता अच्छे से समझ आये।
* इनके चाचा अबुल कलाम आज़ाद एक बहुत बड़े स्वतंत्रता सेनानी और महात्मा गांधी के अनुयायी थे इसी से प्रेरित होकर इन्होने अपने छोटे बेटे का नाम आज़ाद रखा।
* ये पूर्व राष्ट्रपति श्री जाकिर हुसैन के वशंज भी है आमिर उनके रिश्तेदार भी लगते है
* आमिर खान का तालुक राज्यपाल नगमा हेमपतुल्ला से भी है
* फिल्म पी के में किरदार की वास्तविकता को दिखाने के लिए आमिर ने पूरी शूटिंग के दौरान लगभग 1000 पान खा लिए थे।
* आमिर को नहाना बिलकुल भी पसंद नहीं है। आमतौर पर ये छुट्टी के दिन नहाने से परहेज़ करते है। ये सावर नहीं लेते है लेकिन खाने के मामले में बहुत शौकीन है।
* इन्हे बचपन में गुब्बारों और पंतगबाज़ी का बहुत शौक था।
* आमिर की बचपन से लान टेनिस में बहुत ज्यादा रुचि रही है इन्होने राज्य स्तरीय स्कूल लान टेनिस में अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व किया है और राज्य स्तर पर विजेता रहे है।
* फिल्म क़यामत से क़यामत के हिट होने के लिए इन्होने खुद अपने भाइयो के साथ मिलकर मुंबई के ऑटो में पोस्टर चिपकाने का काम किया था।
* फिल्म गुलाम के एक दृश्य को फिल्माते टाइम इन्होने सामने से आती ट्रैन के सामने दौड़ लगा दी थी। और केवल 1.3 सेकेंड के अंतर से ट्रैन के सामने से कूद गए थे। इस एक्शन परफॉमेंस के लिए इन्हे राष्ट्रीय अवार्ड मिला था लेकिन इन्होने वो अवार्ड लेने से साफ़ मना कर दिया था।
* फिल्म निर्माता फरहा खान ने इन्हे फिल्म ॐ शांति ॐ के लिए एक गाने के केमिओ रोल के लिए आमंत्रित किया था लेकिन इन्होने उसमे केमिओ करने से साफ मना कर दिया था।
* फिल्म गुलाम में इन्होने अपनी आवाज़ में गाना गाया था जिसके बोल थे ''आती क्या खंडाला '' जो की बहुत हिट रहा था।
* इन्होने फिल्म डायरेक्शन में अभी अपने हाथ आज़माये है इनकी डायरेक्शन में आयी पहली फिल्म तारे जमी पर थी जिसमे इन्होने खुद अभिनय किया था। और यह फिल्म हिट रही थी।
* आमिर खान ने फिल्मो के प्रोडक्शन का काम भी किया है जिसमे ये असफल ही साबित हुए है इनकी प्रोडयूस अधिकतर फिल्मे फ्लॉप ही साबित हुई है।
* एक बार लन्दन स्थितः मेडम तुसाद म्यूज़ियम में इन्हे खुद के मोम के पुतले के अनावरण के लिए बुलाया गया था। लेकिन ये अपने किरदार की तैयारी में इतने डूबे हुए थे की उन्होंने अपने काम के खातिर वहा जाने से मना कर दिया।
* आमिर काम खत्म करने तक घडी नहीं देखते है वो जिस काम को करने जाते है उसमे इतना डूब जाते है की सारे संसार से अलग हो जाते है।
* बॉलीवुड के इतिहास में इनकी फिल्मे पहली है जिसने 100 और 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
* आमिर फिल्मो के लिए फ़ीस ना लेकर उसके मुनाफे में हिस्सेदारी लेने का काम करते है।
* आमिर अपने जन्मदिन को साधारण तरीके से मनाने में विश्वास रखते है और अपने जन्मदिन पर ये सिर्फ अपनी फैमिली के साथ रहते हुए सेलीब्रेशन करते है
* ये फिल्म को करने से पहले फिल्म की कहानी सुनते है और उसमे से अपने पसंदीदा किरदार को निभाते है फिल्म थ्री इडियट्स में इन्हे सबसे पहले राजू का किरदार ही ऑफर हुआ था , लेकिन कहानी सुनने के बाद इन्होने रेंचो का किरदार किया जो की बहुत हिट रहा।
* 2013 टाइम मैगज़ीन ने इन्हे विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली लोगो में शामिल किया था।
* फिल्म दंगल के लिए इन्होने असाधारण रूप से पहले अपने वज़न को 28 कि.ग्रा बढ़ाया था उसके बाद किरदार को जवान दिखाने के लिए कुछ ही समय में वज़न को 25 कि.ग्रा कम भी कर लिया था।
* आमिर के जिम ट्रेनर बताते है की ये जिम में कसरत करते समय खूब गाली देते है।
* आमिर खान को यूनिसेफ ने कुछ समय के लिए अपना आधिकारिक राज़दूत भी बनाया था जो की भारत के लिए बहुत गौरव की बात है।
* आमिर रुबिक क्यूब को बहुत आसानी से और कम समय में हल कर लेते है एक बार चलते इंटरव्यू में इन्होने मात्र 36 सेकेंड में ही रुबिक क्यूब को हल कर लिए थे।
* आमिर खान शानदार वीडियो ग्राफर भी है इन्होने अभिनेता अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी में खुद से वीडियो ग्राफ़ी की थी।
* आमिर किसी भी अवार्ड फंक्शन में भाग नहीं लेते है इसके पीछे कारण है की वर्ष 1990 में एक अवार्ड फंक्शन में फिल्म दिल के लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन बेस्ट एक्टर का अवार्ड इन्हे ना देकर फिल्म घायल के लिए सनी देओल को दे दिया गया जिसके बाद इन्होने हमेशा के लिए फिल्म अवार्ड फंक्शन से दूरी बना ली।
आमिर से सम्बंदित कुछ बड़े विवाद । Some big controversies related to Aamir --
* एक बार आमिर खान के छोटे भाई फैसल खान ने आमिर खान पर मानसिक रूप से पागल बनाने और घर में बंधक बनाने का आरोप लगाया था जिसके बाद भाई फैसल खान की कस्टडी कोर्ट ने इनके पिता को दे दी थी। लेकिन कुछ समय बाद इनके पिता ने आमिर को फिर से भाई की कस्टडी में दे दिया था।
* एक बार एक इंटरव्यू को दौरान इन्होने कह दिया था की ''मेरे घर में एक कुत्ता है जिसका नाम मेने शाहरुख़ रखा है और जो रोज़ आकर मेरे पैरो को चाटता है। '' इनके इस बयान के बाद शाहरुख खान इनसे नाराज़ हो गए थे। और दोनों के बीच आपसी दूरी आ गयी थी। अपनी गलती का एहसास होने पर ये शाहरुख खान के घर माफ़ी मांगने भी गए थे।
* फिल्म गुलाम की शूटिंग के बाद फेमस लेखिका जेसिका हाइंस ने खुलासा किया था की आमिर और उनके सम्बन्द रहे है , और वह गर्भवती हो गयी थी जब उन्होंने अपने गर्भ धारण की बात आमिर को बताई तो आमिर ने उन्हें गर्भपात करने का दबाव बनाया था। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बच्चे को जन्म दिया। आमिर ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को बिलकुल बेबुनियाद कहा था। और कभी भी इन आरोपों को स्वीकार नहीं किया।
* वर्ष 2015 में एक न्यूज़ चेंनल को दिए इंटरव्यू में इन्होने कहा था की भारत में अहिष्णुता बहुत फैल गयी है जिस वजह से उनकी पत्नी को इस देश में रहने से डर लगता है उनके इस बयान के बाद पूरे देश भर में इनका खूब विरोध हुआ था।
आमिर खान को अब तक मिले कुछ प्रमुख पुरूस्कार। Some major awards received by Aamir Khan so far -
1. राष्ट्रीय पुरूस्कार - कुल 4 - 1988 - क़यामत से क़यामत
1989 - राख
2001 - लगान
2008 - तारे ज़मीं पर
2. सर्वश्रेठ पुरुष डेब्यू - कुल 1 - कयामत से कयामत तक
3. सर्वश्रेठ अभिनेता - कुल 2 - 1997 - राजा हिन्दुस्तानी
2016 - दंगल
4. सर्वश्रेठ फिल्म - कुल 3 - 2002 - लगान
2008 - तारे ज़मीं पर
2016 - दंगल
5. बेस्ट क्रिटिक्स अवार्ड - कुल 1 - 2007 - रंग दे बसंती
6. सर्वश्रेठ निर्देशक पुरुस्कार - कुल 1 - 2008 - तारे ज़मी पर
7. पदमश्री - 2003
8. पदम् भूषण - 2010
आमिर खान की नेटवर्थ - कुल 1300 करोड़ रुपया
प्रति फिल्म फीस - उस फिल्म के लाभांश का हिस्सा
FAQ -
1. क्या आमिर खान धूम्रपान करते है।
उत्तर -हां , कभी कभी तो ये एक दिन में 40 सिगरेट तक पी जाते थे।
2. क्या आमिर खान शराब पीते है
उत्तर - हां ,ये शराब पीने के शौकीन है।
3. आमिर खान की बेटी का क्या नाम है
उत्तर - ईरा खान
4. आमिर खान के बेटो का क्या नाम है।
उत्तर - जुनैद खान और आज़ाद राव खान
5. आमिर खान की पहली पत्नी का नाम क्या है।
उत्तर - रीना दत्ता
6. आमिर खान की दूसरी पत्नी का नाम क्या है।
उत्तर - किरण राव
7. आमिर खान की वर्तमान गर्लफ्रेंड कौन है
उत्तर - फातिमा सना शेख
8. आमिर खान की आने वाली फिल्म का नाम क्या है
उत्तर - लाल सींग चड्डा
Comments
Post a Comment